Jan 18, 2024

इधर भीख मांग रहा पाकिस्तान, उधर दुनिया मांग रही मेड इन इंडिया तेजस

Anshuman Sakalley

तेजस

दुनिया के शक्तिशाली लड़ाकू विमानों में मेड इन इंडिया तेजस भी शामिल है, ये बेहद घातक फाइटर जेट है।

Credit: X

Tata Punch EV Launched

पहली उड़ान

1983 में बनना शुरू हुए तेजस ने पहली उड़ान 2001 में भरी, इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिडेट ने बनाया है।

Credit: X

New Hero Mavrick 440

तीन वेरिएंट

ये फाइटर जेट मार्क 1, मार्क 1ए और ट्रेनर्स एडिशन में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया है।

Credit: X

इन्होंने रखा नाम

स्वदेशी लड़ाकू विमान को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने तेजस नाम दिया था, इसका मतलब असीम शक्ति है।

Credit: X

दुनिया भर में डिमांड

तेजस की डिमांड मलेशिया, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे कई अन्य देशों नेकी है। इसकी टॉप स्पीड 2205 kmph है।

Credit: X

उड़ान क्षमता

एक उड़ान में तेजस 3000 KM तक चलताता है, वहीं ये विमान 50 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।

Credit: X

खास खूबी

हवा से हवा, पानी और धारती पर हमला करने वाला ये फाइटर प्लेन आसमान में ईंधन भर सकता है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान के पास है US की खैरात F16, इसी के बूते झाड़ता है रंगदारी