Jul 22, 2024

233 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी कार, केवल 3 खरीदार उसमें 1 गुमनाम

Anshuman Sakalley

दुनिया में सिर्फ 3

रोल्स रॉयस ने इस आलीशान लग्जरी कार के सिर्फ 3 पीस ही बनाए हैं, इसीलिये ये कार यूनीक भी है।

Credit: Times-Now-Digital

Rajkumar Rao New Bike

नाव से प्रेरित कार

रोल्स रॉयस बोट टेल का नाम ही बताता है कि इसे नाव से प्रेरित होकर बनाया गया है। पिछला हिस्सा दिखता भी वैसा है।

Credit: Times-Now-Digital

New Kia Carens Facelift

हाथों से बनती है

रोल्स रॉयस बोट टेल की एक खासियत ये भी है कि इस कार को हाथों से तैयार किया जाता है। ये काफी दुर्लभ है।

Credit: Times-Now-Digital

तीनों बिक चुकी हैं

रोल्स रॉयस की बनाई तीनों बोट टेल लग्जरी कारों से अपना घर तलाश लिया है और इनके ओनर्स जाने-माने सेलेब्स हैं।

Credit: Times-Now-Digital

बीयोंसे और जे-जेड

अमेरिकी सिंगर बीयोंसे और उनके पति रैपर जे-जेड ने दुनिया की सबसे महंगी इस कार को खरीदा है। ये बेहद खूबसूरत है।

Credit: Times-Now-Digital

माओरो इकार्दी

अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉल प्लेयर माओरो इकार्दी के पास भी तीन में से एक रोल्स रॉयस बोट टेल लग्जरी कार है।

Credit: Times-Now-Digital

गुमनाम है मालिक

बोट टेल का मदर ऑफ पर्ल मॉडल एक रत्न कारोबारी ने खरीदा है, उन्होंने अपना नाम उजागर ना करने की शर्त रखी है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: प्राइवेट जेट के मालिक हैं टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, यकीन करना मुश्किल