Jul 22, 2024
रोल्स रॉयस ने इस आलीशान लग्जरी कार के सिर्फ 3 पीस ही बनाए हैं, इसीलिये ये कार यूनीक भी है।
Credit: Times-Now-Digital
रोल्स रॉयस बोट टेल का नाम ही बताता है कि इसे नाव से प्रेरित होकर बनाया गया है। पिछला हिस्सा दिखता भी वैसा है।
Credit: Times-Now-Digital
रोल्स रॉयस बोट टेल की एक खासियत ये भी है कि इस कार को हाथों से तैयार किया जाता है। ये काफी दुर्लभ है।
Credit: Times-Now-Digital
रोल्स रॉयस की बनाई तीनों बोट टेल लग्जरी कारों से अपना घर तलाश लिया है और इनके ओनर्स जाने-माने सेलेब्स हैं।
Credit: Times-Now-Digital
अमेरिकी सिंगर बीयोंसे और उनके पति रैपर जे-जेड ने दुनिया की सबसे महंगी इस कार को खरीदा है। ये बेहद खूबसूरत है।
Credit: Times-Now-Digital
अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉल प्लेयर माओरो इकार्दी के पास भी तीन में से एक रोल्स रॉयस बोट टेल लग्जरी कार है।
Credit: Times-Now-Digital
बोट टेल का मदर ऑफ पर्ल मॉडल एक रत्न कारोबारी ने खरीदा है, उन्होंने अपना नाम उजागर ना करने की शर्त रखी है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More