Jul 22, 2024

प्राइवेट जेट के मालिक हैं टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, यकीन करना मुश्किल

Anshuman Sakalley

प्राइवेट जेट के मालिक

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गजों की महंगी गाड़ियां तो आपने बहुत देखी होंगी। आज हम आपको बता रहे हैं उनके बारे में जो प्राइवेट जेट के मालिक हैं।

Credit: Times-Now-Digital

New Kia Carens Facelift

अलग-अलग वेरिएंट

प्राइवेट जेट कई वेरिएंट्स में आते हैं जिनमें सीटिंग व्यवस्था, कितनी सीट्स होंगी, पर्सनलाइज्ड केबिन शामिल हैं। इनकी कीमत भी इसी हिसाब से तय होती है।

Credit: Times-Now-Digital

New Mahindra Thar Roxx

विराट कोहली

टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली के पास शानदार कारों के साथ प्राइवेट जेट भी है। इनके प्लेन का केबिन बेहद आरामदायक और लग्जरी बताया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

कपिल देव

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और लोगों के चहेते कपिल देव के पास भी प्राइवेट जेट है। इनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड कप मिला था।

Credit: Times-Now-Digital

हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या के पास शानदार कारों का व्यापक कार कलेक्शन है। इसके अलावा हार्दिक के पास एक प्राइवेट जेट भी है जो काफी महंगा बताया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

एमएस धोनी

भारत की जनता के हीरो महेंद्र सिंह धोनी का गाड़ियों से लगाव जग जाहिर है। उनके पास अपना खुदका जेट भी है। धोनी ने देश को 2 वर्ल्ड कप दिलाए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पास भी प्राइवेट जेट है। इनका कार कलेक्शन भी देखने लायक है। क्रिकेट में सचिन का नाम कितना बड़ा है ये सब जानते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: रॉयल एनफील्ड का गोरिल्ला या ट्रायंफ स्पीड 400, कौन सी बाइक है बेहतर