May 26, 2024

​दुनिया की 10 सबसे महंगी कारें, इतने पैसे में तो खरीद लेंगे जेट

Pawan Mishra

बुगाटी डिवो

दुनिया में इस कार की बस 40 यूनिट्स ही मौजूद हैं और इस कार की कीमत 49.99 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

पगानी हायरा कोडालूंगा

कंपनी द्वारा इस कार की बस 5 ही यूनिट्स बनाई गई थीं और इस कार की कीमत 61.63 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​मर्सडीज मायबाक एक्सेलेरो

यह कार 351 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक जा सकती है और इसकी कीमत 66.65 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

बुगाटी सेंटोडिसी

इस कार की केवल 10 यूनिट ही बनाई गई थीं और बुगाटी की इस हाइपरकार की कीमत 74.98 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस स्वेपटेल

1920s और 30s के हॉर्सकैबिन से प्रेरणा लेकर यह कार बनाई गई थी और इसकी कीमत 108.31 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

SP ऑटोमोटिव केयोस

इस कार में ट्विन-टर्बोचार्ज V10 इंजन है और 119.98 करोड़ की यह कार मात्र 1.8 सेकंड्स में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

पगानी जोंडा HP बारशेटा

रोल्स रॉयस कीई बोट टेल से पहले यही सबसे महंगी कार थी और इसकी कीमत 146.64 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

बुगाटी ला-वोइचर नॉयर

W16 इंजन वाली यह कार बहुत खूबसूरत है और इसकी कीमत 155.80 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस बोट टेल

यह रोल्स रॉयस स्वेपटेल का अपडेटेड वेरिएंट है और इसकी कीमत 233.28 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस ला-रोज नॉयर ड्रॉपटेल

रोल्स रॉयस ला-रोज नॉयर ड्रॉपटेल दुनिया की सबसे महंगी कार है और इसकी कीमत 249.48 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ‘बिब्बोजान’ के पास हैं हीरे सी कारें, गैराज सचमुच का ‘हीरामंडी’