May 26, 2024

​‘बिब्बोजान’ के पास हैं हीरे सी कारें, गैराज सचमुच का ‘हीरामंडी’

Pawan Mishra

बिब्बोजान बनीं अदिति

हाल ही में अदिति राव हैदरी ने संजय लीला भंसाली की ड्रामा सीरीज हीरामंडी में ‘बिब्बोजान’ का किरदार निभाया है।

Credit: Times-Now-Digital

​हीरे सी कारें

बिब्बोजान के गैराज में हीरे सी कारें मौजूद हैं। आइये डालते हैं इनकी कारों पर एक नजर।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सडीज GLE

मर्सडीज की जबरदस्त लग्जरी SUV GLE अदिति राव हैदरी के गैराज में शामिल है और इसकी कीमत 1.15 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार SUV

मर्सडीज GLE में 6 सिलेंडर वाला इंजन देखने को मिलता है और यह इंजन 362 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी Q7

कुछ समय पहले ही अदिति ने इस कार को अपने गैराज में शामिल किया है।

Credit: Times-Now-Digital

महंगी और दमदार

1 करोड़ कीमत वाली 7 सीटर SUV में आपको 3 लीटर का V6 इंजन है और यह 325 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

फोर्ड एंडेवर

विशालकाय और पावरफुल फोर्ड एंडेवर भी अदिति के गैराज का हिस्सा है और इस कार की कीमत भारत में 40 लाख रुपये थी।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार फोर्ड

फोर्ड की इस दमदार SUV में 2 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन है जो 168 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 50 साल से भी पुरानी हैं ये बाइक्स, आज भी लोगों के दिलों में हैं जगह