May 26, 2024
हाल ही में अदिति राव हैदरी ने संजय लीला भंसाली की ड्रामा सीरीज हीरामंडी में ‘बिब्बोजान’ का किरदार निभाया है।
Credit: Times-Now-Digital
बिब्बोजान के गैराज में हीरे सी कारें मौजूद हैं। आइये डालते हैं इनकी कारों पर एक नजर।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सडीज की जबरदस्त लग्जरी SUV GLE अदिति राव हैदरी के गैराज में शामिल है और इसकी कीमत 1.15 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सडीज GLE में 6 सिलेंडर वाला इंजन देखने को मिलता है और यह इंजन 362 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता।
Credit: Times-Now-Digital
कुछ समय पहले ही अदिति ने इस कार को अपने गैराज में शामिल किया है।
Credit: Times-Now-Digital
1 करोड़ कीमत वाली 7 सीटर SUV में आपको 3 लीटर का V6 इंजन है और यह 325 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
विशालकाय और पावरफुल फोर्ड एंडेवर भी अदिति के गैराज का हिस्सा है और इस कार की कीमत भारत में 40 लाख रुपये थी।
Credit: Times-Now-Digital
फोर्ड की इस दमदार SUV में 2 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन है जो 168 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More