Mar 5, 2024

करोड़ों रुपये में बिकती हैं सफारी और फॉर्च्यूनर, नेपाल में कारें इतनी महंगी क्यों

Anshuman Sakalley

कारों पर बहुत ज्यादा टैक्स

नेपाल में बिकने वाली मेड इन इंडिया कारों की कीमत भारत के मुकाबले कई गुना तक ज्यादा होती है। वहां की सरकार इन कारों पर बहुत ज्यादा टैक्स लगाती हैं, इसीलिए ये कारें इतनी महंगी मिलती हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Honda Elevate Discount

टोयोटा फॉर्च्यूनर

ग्राहकों के बीच पॉपुलर टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 33.43 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Hyundai Venue Executive

नेपाल में कीमत

नेपाल में फॉर्च्यूनर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.22 करोड़ नेपाली रुपये है जो भारतीय मुद्रा में 1.39 करोड़ रुपये होती है।

Credit: Times-Now-Digital

टाटा सफारी

टाटा सफारी की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.19 लाख रुपये है। नेपाल में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ से शुरू होती है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे क्रेटा

ह्यून्दे क्रेटा की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपये है। इसका नया मॉडल लॉन्च होते ही सुपरहिट हो गया है।

Credit: Times-Now-Digital

नेपाल में कीमत

नेपाल में ह्यून्दे क्रेटा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 50 लाख रुपये है जो भारत की तुलना में लगभग 5 गुना ज्यादा है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति ग्रैंड विटारा

भारत में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.80 लाख रुपये है जो नेपाल में करीब 60 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे टूसॉन

ह्यून्दे टूसॉन की भारत में शुरुआती कीमत करीब 29 लाख रुपये है जो नेपाल में 94 लाख रुपये से शुरू होकर 1.40 करोड़ तक जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 15 लाख के बजट में खरीदें ये सबसे सेफ कारें, दुर्घटना से आपको बचा लेंगी