Jun 14, 2024
अक्सर लोगों को लगता है कि स्पॉइलर बस कार के डिजाईन का एक हिस्सा भर हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है।
Credit: iStock
स्पॉइलर कार को ज्यादा सेफ बनाते हैं और इन्हें एयरोडायनामिक्स बेहतर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: iStock
कार के टेलगेट पर पंख सी बनी संरचनाओं को ही स्पॉइलर के नाम से जाना जाता है।
Credit: iStock
दरअसल कार जब बहुत तेज रफ्तार में चलती है तो कार के ऊपर हवा का दबाव कम हो जाता है।
Credit: iStock
इससे सड़क या ट्रैक पर कार के टायर की ग्रिप कम हो जाती है और कार नियंत्रण से बाहर भी हो सकती है।
Credit: iStock
स्पॉइलर हवा का फ्लो बदल देते हैं और हवा को नीचे की तरफ मोड़ देता है जिससे कार को बेहतर ग्रिप मिलती है।
Credit: iStock
इसके साथ ही स्पॉइलर कि बदौलत कार की माइलेज भी बेहतर होती है।
Credit: iStock
स्पॉइलर से कार पर हवा का दबाव कम हो जाता है जिससे कार को कम ताकत लगानी पड़ती है और कम फ्यूल इस्तेमाल होता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More