Jun 14, 2024

​इन खूबसूरत कारों से चलती है मेलोनी, जो देखे उसका दिल आ जाए

Pawan Mishra

मर्सिडीज S600 गार्ड

इटली की प्रधानमंत्री जब भारत के दौरे पर आई थीं तो उन्हें मर्सिडीज मायबाक S600 गार्ड कार में देखा गया था।

Credit: Times-Now-Digital

10 करोड़ की कार

इस कार की कीमत 10 करोड़ रुपये है और यह बुलेटप्रूफ होने के साथ-साथ ब्लास्ट प्रूफ भी है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW 7 सीरीज

जॉर्जिया मेलोनी को कई विदेशी दौरों पर BMW 7 सीरीज कार की सवारी करते हुए भी देखा गया है।

Credit: Times-Now-Digital

लग्जरी सेडान

BMW 7 सीरीज लग्जरी सेडान है जिसकी कीमत लगभग 1.82 करोड़ रुपये है और यह बहुत ही दमदार भी है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी A8 L

ऑडी की जबरदस्त लग्जरी कार A8 L भी जॉर्जिया के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 1.6 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

लॉन्गव्हील बेस

ऑडी A8 L में लगे L का अर्थ लॉन्ग व्हीलबेस है और यह कार बहुत ही ज्यादा आरामदायक और लग्जरी फीचर्स से लैस है।

Credit: Times-Now-Digital

एल्फा रोमियो

एल्फा इटालियन कार निर्माता कंपनी है और रोमियो, कंपनी की तेज तर्रार कार है।

Credit: Times-Now-Digital

तेज भी लग्जरी भी

एल्फा रोमियो परफॉरमेंस के मामले में दमदार तो है ही साथ ही काफी लग्जरियस भी है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: इटली की ये कार भारत में करती थी राज, डॉक्टर-इंजीनियर की थी फेवरेट