Jun 23, 2024

​कार के AC से आ रही आवाज, ये हो सकती है वजह, ऐसे सुलझेगी समस्या

Pawan Mishra

​कार के AC से आवाज

क्या आपकी कार का AC आवाज कर रहा है? आइये जानते हैं ऐसा क्यों हो सकता है।

Credit: iStock

​कार के AC से गड़गड़ाहट

अगर कार के AC से गड़गड़ाहट की आवाज आ रही है तो यह कूलिंग सिस्टम में मौजूद बबल्स की वजह से हो सकता है।

Credit: iStock

कार के AC से क्लिक की आवाज​

अगर कार के AC से बार-बार क्लिक की आवाज आ रही है तो इसका कारण लूज पार्ट या इलेक्ट्रिकल फिटिंग हो सकता है।

Credit: iStock

कार के AC से धक-धक की आवाज​

अगर कार के AC से बार-बार धकधकाहट की आवाज आ रही है तो ऐसा किसी लूज नट बोल्ट की वजह से हो सकता है।

Credit: iStock

कार के AC से सीटी जैसी आवाज​

अगर कार के AC से सीटी जैसी आवाज आ रही है तो ऐसा एयरफ्लो में गड़बड़ी की वजह से हो सकता है।

Credit: iStock

कार के AC से चीखने जैसी आवाज​

अगर कार के AC से चीखने जैसी आवाज आ रही है तो यह लूज पड़ी सर्पेंटाइन बेल्ट की वजह से हो सकता है।

Credit: iStock

​मैकेनिक के पास

AC के कूलिंग सिस्टम में बबल, गड़गड़ाहट, धक-धक जैसी आवाज आये तो आपको मैकेनिक के पास ही जाना पड़ेगा।

Credit: iStock

खुद कर सकते हैं ठीक​

वहीं AC से सीटी जैसी आवाज आ रही है तो आप एयर वेंट को सही से साफ करके इससे निजात पा सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: गर्मियों में कितनी होनी चाहिए टायर में हवा, दुर्घटना से बचाएगी ये जानकारी