Jun 23, 2024
भारत के विभिन्न शहरों में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग इससे बेहाल हैं।
Credit: iStock
गर्मी का असर कार पर भी होता है और इस मौसम में कार में आग लगने के बहुत से मामले भी सामने आते हैं।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपको पता है कि गर्मी का असर कार के टायर पर भी पड़ता है और ध्यान न रखने पर दुर्घटना भी हो सकती है।
Credit: iStock
कार के टायर गर्म सतह पर चलने और घर्षण की वजह से गर्म हो जाते हैं जिससे उनमें मौजूद हवा भी गर्म होती है।
Credit: iStock
गर्म होने पर टायर में मौजूद हवा का प्रेशर बढ़ जाता है और यह टायर भी फाड़ सकती है।
Credit: iStock
इसीलिए गर्मियों के मौसम में आपको कार के टायर में 2 psi कम हवा डलवानी चाहिए ताकि टायर न फटे।
Credit: iStock
गर्मी की वजह से ही हाईवे और सड़कों पर कार के टायर फट जाते हैं और वह दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं।
Credit: iStock
गर्मियों में टायर में रेगुलर हवा की जगह आप टायर में नाइट्रोजन डलवा सकते हैं। यह ठंडा रहता है और टायर को फटने नहीं देता।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More