Oct 16, 2023

क्या होता है RPM, CC और BHP का मतलब, कार चलाते हैं तो जानना जरूरी

Anshuman Sakalley

CC (Cubic Capicity)

कार या बाइक के इंजन क्षमता को CC से मापा जाता है, इंजन का CC जितना ज्यादा होगा उसका सिलेंडर उतना बड़ा होगा।

Credit: Twitter

Great Mileage Car

ज्यादा क्षमता

आम गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा CC वाली गाड़ियों में ईंधन और हवा को कंज्यूम करने की क्षमता ज्यादा होती है।

Credit: Twitter

Navya Vs Aryan Cars

टॉर्क (Torque)

आसान भाषा में टॉर्क के जरिए हम ये जान सकते हैं कि इंजन में कार खींचने की कितनी क्षमता है, जिसे पिकअप भी कहते हैं।

Credit: Twitter

ऐसे भी समझें टॉर्क

गाड़ी को स्टार्ट करने के बाद एक्सिलेरेट करते समय एक फोर्स जनरेट होता है, जिसकी मदद से ही इंजन गाड़ी को आगे बढ़ाता है।

Credit: Twitter

BHP (ब्रेक हॉर्स पावर)

Bhp का सीधा मतलब गाड़ी कितनी रफ्तार या ताकत से चल रही है, उसे ही bhp या hp बोलते हैं।

Credit: Twitter

इतना होता है bhp

आम तौर पर छोटी गाड़ियों में 120 se 200 bhp की पावर होती है। इसके बाद इंजन दमदार होता है।

Credit: Twitter

RPM

RPM यानी Revolutions per minute, इंजन में लगा क्रैंकशाफ्ट और पिस्टन एक मिनट में जितनी बार रोटेट करेगा।

Credit: Twitter

RPM से ज्यादा पावर

ज्यादा RPM इंजन में ज्यादा पावर जनरेट करेगा, इससे ईंधन की खपत भी ज्यादा होगी।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: उबर ऑटो ड्राइवर निकला UPI ऐप का चीफ ग्रोथ ऑफिसर और IIM ग्रेजुएट