Oct 15, 2023
बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने उबर ऐप के जरिए कैब बुक की वह उस वक्त चौंक गया जब ड्राइवर ऑटो ड्राइवर निकला इस यूपीआई पेमेंट ऐप का ऑफिसर।
Credit: Twitter
ऑटो ड्राइवर UPI पेमेंट ऐप जसपे (juspay) का चीफ ग्रोथ आफिस निकला जो IIM ग्रेजुएट था।
Credit: Twitter
इतना ही नहीं वह ड्राइवर ऑटो ऐप नम्मा में भी काम कर चुका है।
Credit: Twitter
लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक ऑटो ड्राइवर का नाम शान एम एस है, उसकी प्रोफाइल में और कई कंपनीयों में काम करने का अच्छा अनुभव रहा है।
Credit: Twitter
इससे पहले भी बेंगलुरु में कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ था जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी।
Credit: Twitter
जब एक यात्री ने कैब ड्राइवर को पेमेंट करना चाहा तो उसने अपनी स्मार्ट वॉच में QR कोड दिखा दिया।
Credit: Twitter
कैब ड्राइवर ने जब पेमेंट के लिए स्मार्टवॉच में QR दिया तो यात्री दंग रह गया, ऐसी घटनाओं के लिए बेंगलुरु चर्चित है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स