Jan 31, 2024
अगर आपकी बाइक या कार के एग्ज्हॉस्ट पाइप से सफेद धुआं निकल रहा है तो ये कूलेंट से जुड़ी समस्या है।
Credit: X
कूलेंट जब इंजन में जाता है तो बाइक या कार सफेद धुआं छोड़ती है, इसे तुरंत सर्विस सेंटर पर लेकर जाएं।
Credit: X
साइलेंसर से काले धुएं का मतलब है इंजन तक पर्याप्त मात्रा में पहुंच नहीं रहा है। ये बड़ी चिंता की बात है।
Credit: X
बाइक या कार के एग्ज्हॉस्ट से निकलने वाला काला धुआं दिखते ही इसे नजदीकी सर्विस सेंटर पर ले जाएं।
Credit: X
अगर गाड़ी से नीला धुआं निकलने का मतलब है इंजन ऑयल जल रहा है, ये लीक होकर ईंधन के साथ जल रहा है।
Credit: X
अगर आप बाइक या कार से निकलने वाले इस धुएं को नजरअंदाज करते हैं तो ये इंजन पर बुरा असर डालता है।
Credit: X
ग्रे धुआं कार या बाइक से तब निकलता है, जब इंजन ऑयल कहीं से लीक होकर फ्यूल के साथ मिलता और जलता है।
Credit: X
गाड़ी से किसी भी रंग का धुआं निकलने का मतलब है उसे सर्विस की बड़ी जरूरत है। इससे गाड़ी की उम्र बढ़ेगी।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More