Jan 31, 2024

गाड़ी से निकलता है अलग-अलग रंग का धुआं, जानें क्या है इनका मतलब

Anshuman Sakalley

सफेद धुंआ है टेंशन

अगर आपकी बाइक या कार के एग्ज्हॉस्ट पाइप से सफेद धुआं निकल रहा है तो ये कूलेंट से जुड़ी समस्या है।

Credit: X

Chal Meri Luna

नजरअंदाज ना करें

कूलेंट जब इंजन में जाता है तो बाइक या कार सफेद धुआं छोड़ती है, इसे तुरंत सर्विस सेंटर पर लेकर जाएं।

Credit: X

Ather Family Scooter

काला धुआं बड़ा टेंशन

साइलेंसर से काले धुएं का मतलब है इंजन तक पर्याप्त मात्रा में पहुंच नहीं रहा है। ये बड़ी चिंता की बात है।

Credit: X

कैसे ठीक होगा

बाइक या कार के एग्ज्हॉस्ट से निकलने वाला काला धुआं दिखते ही इसे नजदीकी सर्विस सेंटर पर ले जाएं।

Credit: X

नीला धुआं

अगर गाड़ी से नीला धुआं निकलने का मतलब है इंजन ऑयल जल रहा है, ये लीक होकर ईंधन के साथ जल रहा है।

Credit: X

इंजन में खराबी

अगर आप बाइक या कार से निकलने वाले इस धुएं को नजरअंदाज करते हैं तो ये इंजन पर बुरा असर डालता है।

Credit: X

ग्रे धुआं कितना बुरा

ग्रे धुआं कार या बाइक से तब निकलता है, जब इंजन ऑयल कहीं से लीक होकर फ्यूल के साथ मिलता और जलता है।

Credit: X

क्या होता है असर

गाड़ी से किसी भी रंग का धुआं निकलने का मतलब है उसे सर्विस की बड़ी जरूरत है। इससे गाड़ी की उम्र बढ़ेगी।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: 13 लाख बजट में सबसे तगड़े ग्राउंड क्लीयरेंस वाली SUV, कहीं भी चलेंगी