May 8, 2024

मर्सिडीज की अब तक की बनाई 8 सबसे शानदार कारें, आज भी हैं मार्केट की क्वीन

Times Now

मर्सिडीज बेंज 300 एसएल गलविंग

दुनिया भर की सबसे खूबसूरत कारों में शामिल मर्सिडीज बेंज 300 एसएल गलविंग अब सिर्फ कलेक्टर्स के पास मिलती है। ये कार आपको नीलामी में भी कभी-कभी दिखती है और इसके लिए कई सौ करोड़ रुपये की बोली लगती है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज बेंज एसएलआर मैक्लेरेन

मर्सिडीज बेंज की सबसे खूबसूरत कारों में एसएलआर मैक्लेरेन का नाम भी शुमार है। ये कार मर्सिडीज और मैक्लेरेन की साझेदारी में तैयार की गई थी, जो अब एक नायाब कार है। इस कार के बाद दोनों कंपनियों ने कभी साथ काम नहीं किया।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज बेंज SLS AMG ब्लैक सीरीज

मर्सिडीज बेंज की एसएलएस एएमजी ब्लैक सीरीज दिखने में गजब की कार है जो बेहद दमदार भी है। कंपनी ने इसके साथ 6.2-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड वी8 इंजन दिया है। इसे देखते ही ज्यादातर लोगों को कार से प्यार हो जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज बेंज SSK

विंटेज स्टाइल की ये कार अब बेशकीमती हो चुकी है, इसका स्टाइल और डिजाइन लाजवाब है। मजेदार बात ये है कि इस कार को फर्डिनेंड पॉर्शे ने बनाया था जिन्होंने बाद में अपनी कंपनी खोली, ये कंपनी अब दुनिया भर में बेहद पॉपुलर है।

Credit: Times-Now-Digital

190ई 2.5-16 ईवो 2

मर्सिडीज बेंज की ये शानदार कार एक समय पर वाहनों के डिजाइन में बदलाव लाने के लिए जानी जाती थी। इसका शानदार लुक और स्टाइल देख लोग दीवाने हो जाते थे। ये आज भी कलेक्टर्स के बीच बेहद पॉपुलर विंटेज कार बनी हुई है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज बेंज SL पगोडा

मर्सिडीज बेंज की एसएल पगोडा एक शानदार स्टाइल और डिजाइन वाली कार है जिसका लुक कभी पुराना नहीं हुआ। 60 के दशक की ये लग्जरी कार 150 बीएचपी ताकत बनाने वाले दमदार इंजन के साथ आती थी। अब ये कलेक्टर्स की पसंद है।

Credit: Times-Now-Digital

एसएल65 एएमजी ब्लैक सीरीज

मर्सिडीज बेंज ने एसएल65 एएमजी ब्लैक सीरीज के साथ ना सिर्फ शानदार लुक दिया था, बल्कि ये 6.0-लीटर ट्विन टर्बो वी12 इंजन के साथ आती थी। ये दमदार इंजन 670 बीएचपी ताकत बनाता है और दिखने में ये कार बेहद खूबसूरत है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज बेंज W123

मर्सिडीज बेंज की सबसे नायाब और खूबसूरत कारों में एक डब्ल्यू123 एक समय मार्केट पर राज करती थी। इसी लुक में कई कारें मार्केट में आईं और चली गईं, लेकिन मर्सिडीज बेंज डब्ल्यू123 के मुकाबले में कोई नहीं टिक पाया।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: नाइट्रोजन या कंप्रेस्ड एयर, आपकी गाड़ी के टायर्स के लिए कौन सी हवा बेहतर