Jan 10, 2024
भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बहार आ चुकी है और दुनिया भर की कंपनियों को यहां बड़ी संभावना दिखाई देने लगी है।
Credit: X
वियतनाम की फेमस इलेक्ट्रिक वाहन कपंनी विनफास्ट अब भारतीय मार्केट में अपना उत्पादन प्लांट लगाने जा रही है।
Credit: X
तमिलनाडु में विनफास्ट करीब 16,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है जो प्लांट बनाने और बाकी कारों में इस्तेमाल होगा।
Credit: X
2017 में शुरू हुई वियतनाम की ये कंपनी अभी घाटे में चल रही है, लेकिन भारत में एंट्री के बाद हालात बेहतर होने की उम्मीद है।
Credit: X
वियतनाम के पहले अरबपति विनफास्ट कंपनी फाउंडर और चेयरमैन फान नहत वुआंग को भारतीय कार बाजार से काफी उम्मीद है।
Credit: X
विनफास्ट की इलेक्ट्रिक कारों को बीएमडब्ल्यू और पिनइंफरीना जैसी कंपनियों ने डिजाइन किया है, ये भी बहुत खूबसूरत हैं।
Credit: X
भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया में भी विनफास्ट एंट्री करने वाली है, वहीं अमेरिका में एंट्री पहले ही हो चुकी है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More