Jun 15, 2024

​विजय सेतुपति को इन SUVs से है प्यार, काफी पावरफुल है गैराज

Pawan Mishra

BMW 7 सीरीज

GQ के मुताबिक विजय सेतुपति के पास ब्लैक रंग की BMW 7 सीरीज लग्जरी सेडान मौजूद है और दिखने में यह बेहद खूबसूरत है।

Credit: Times-Now-Digital

करोड़ों की लग्जरी सेडान

BMW 7 सीरीज की कीमत 1.42 करोड़ से 1.76 करोड़ रुपए के बीच है और यह कार 335 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है।

Credit: Times-Now-Digital

मिनी कूपर

मिनी की खूबसूरत कॉम्पैक्ट SUV कूपर भी विजय के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 39 लाख रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

​दमदार कॉम्पैक्ट SUV

मिनी कूपर एक दमदार SUV है और यह कार 120 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा फॉर्च्यूनर​

टोयोटा की यह दमदार बड़ी SUV भी विजय के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 44 लाख रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार SUV​

टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.4 लीटर का डीजल इंजन है जो 150ps की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

​टोयोटा इनोवा

टोयोटा की स्पेशियस और पावरफुल MPV इनोवा भी विजय के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 26 लाख रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार है इनोवा

इनोवा में 2.4 लीटर का डीजल इंजन मौजूद है जो 148 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 7 सीटर चाहिए 10 लाख है बजट, फैमिली कार के लिए बेस्ट हैं ये ऑप्शंस