Jun 15, 2024
मारुती सुजुकी अर्टिगा इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार में 1462cc का इंजन है जो 86.63 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है और 7 लोग इस कार में आराम से बैठ सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
रेनॉल्ट ट्राइबर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है और इसकी कीमत 6 से 8.97 लाख रुपये के बीच है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार को यूरो NCAP से सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है और कार में 999cc का इंजन है जो 71 हॉर्सपावर जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार को खराब सड़कों पर इसके दमदार परफॉरमेंस के लिए भी जाना जाता है और इसकी शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
कार में 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं और इसमें 1493cc का इंजन है जो 98 हॉर्सपावर जनरेट कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
किआ कारेन्स की शुरुआती कीमत 10.52 लाख रुपये है और कार में 7 लोग बहुत ही आराम से बैठ सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
कारेन्स में 1497cc का इंजन है जो 157 हॉर्सपावर जनरेट करता है और कार में 6 एयरबैग भी मौजूद हैं।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More