Jun 15, 2024

​7 सीटर चाहिए 10 लाख है बजट, फैमिली कार के लिए बेस्ट हैं ये ऑप्शंस

Pawan Mishra

मारुती सुजुकी अर्टिगा

मारुती सुजुकी अर्टिगा इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

ताकत और स्पेस

इस कार में 1462cc का इंजन है जो 86.63 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है और 7 लोग इस कार में आराम से बैठ सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

रेनॉल्ट ट्राइबर

रेनॉल्ट ट्राइबर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है और इसकी कीमत 6 से 8.97 लाख रुपये के बीच है।

Credit: Times-Now-Digital

इंजन और सेफ्टी

इस कार को यूरो NCAP से सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है और कार में 999cc का इंजन है जो 71 हॉर्सपावर जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा बोलेरो नियो

इस कार को खराब सड़कों पर इसके दमदार परफॉरमेंस के लिए भी जाना जाता है और इसकी शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

इंजन और स्पेस

कार में 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं और इसमें 1493cc का इंजन है जो 98 हॉर्सपावर जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

किआ कारेन्स

किआ कारेन्स की शुरुआती कीमत 10.52 लाख रुपये है और कार में 7 लोग बहुत ही आराम से बैठ सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

इंजन और अन्य फीचर्स

कारेन्स में 1497cc का इंजन है जो 157 हॉर्सपावर जनरेट करता है और कार में 6 एयरबैग भी मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: कार में क्यों लगा होता है स्पॉइलर, क्या होता है इसका काम