Dec 14, 2022
By: Anshuman Sakalleyइस साइन का मतलब होता है पीछे से आ रहे वाहन को सीधे हाथ की ओर से रास्ता दें. ये साइन आपको आमतौर पर बहुत सारी जगहों पर देखने को मिलता है और हमेशा इसका पालक करना आपका कर्तव्य भी है.
इस साइन को देखते ही आपको अपने वाहन की रफ्तार धीमी कर लेनी चाहिए. इसका मतलब होता है आगे स्कूल है और बच्चे किसी भी वाहन के सामने दौड़ते हुए आ सकते हैं. कम रफ्तार तें स्थिति काबू की जा सकती है.
इस साइन का मतलब होता है कि रास्ते पर ट्रैफिक सिर्फ एक दिशा में वाहन चलाया जा सकता है. कहने का मतलब ये वन वे है यानी दूसरी तरफ से आने वाली गाड़ी नियम का उल्लंघन कर रही है और उसपर चालान कट सकता है.
इस साइन का मतलब होता है आगे का रास्ता पानी का लीकेज या ऑयल चूने के चलते फिसलन भरा है. इस साइन की जानकारी अगर आपको होगी तो ये आपके लिए ही फायदेमंद होगा और किसी दुर्घटना से बचा जा सकेगा.
इस साइन का मतलब होता है आगे का रास्ता कंकड़ पत्थर से भरा है जो अमूमन पहाड़ों पर दिखाई देता है. इस रास्ते पर अगर आपकी गाड़ी रफ्तार में होगी तो ब्रेक मारने के बाद भी वह रुकेगी नहीं, बल्कि दुर्घटना की संभावना बढ़ेगी.
इस साइन का मतलब होता है कि आगे पैदल पार पथ है और वाहन की रफ्तार को कम करना या रोकना अनिवार्य है. भारतीय सड़कों पर पैदल यात्रियों की सबसे ज्यादा मौत इसी जगह होती है, ऐसे में इसका ध्यान रखें.
इस साइन का मतलब होता है आगे संकीर्ण रास्ता है ताकि ड्राइवर वाहन की स्पीड कम कर सके. ये बहुत महत्वपूर्ण साइन होता है और आपको अगर दुर्घटना से बचे रहना है तो इस साइन के दिखते ही गाड़ी की रफ्तार कम कर लें.
इस साइन का मतलब होता है कि आगे चौड़ा रास्ता है जिससे ट्रैफिक को अडजस्ट किया जा सकता है. ये साइन देखने के बाद आप जान जाते हैं कि आगे से चौड़ी सड़क शुरू होने वाली है और आपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ा सकते हैं.
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स