Dec 12, 2022

भौकाल फीचर्स से लैस है ये शानदार कार, दिखती है कातिल

Anshuman Sakalley

दिखने में बेहद खूबसूरत है कार

BMW इंडिया ने 2023 मॉडल एम340आई फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 69.20 लाख रुपये है. दिखने में ये कार बहुत खूबसूरत है और इसे शानदार फीचर्स से लैस किया गया है.

Credit: BMW-India

स्टाइल और डिजाइन लाजवाब

BMW ने इस लग्जरी सेडान को स्टाइल और फीचर्स के साथ आराम के मामले में बड़े बदलावों के साथ पेश किया है. नई एम340आई के डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं जिससे इसके लुक में और निखार आ गया है.

Credit: BMW-India

लग्जरी का असली मजा केबिन में

कार के केबिन में भी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं जिनमें डैशबोर्ड पर मुड़ा हुआ स्क्रीन लेआउट दिया गया, इसके अंतर्गत इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट पैनल आते हैं. इसका इंटीरियर देखते ही लग्जरी वाला फील आता है.

Credit: BMW-India

आकर्षक है इसका चेहरा

कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च की गई 2023 एम340आई फेसलिफ्ट का चेहरा पहले से ज्यादा आकर्षक है. BMW ने जो कॉस्मैटिक बदलाव इस लग्जरी सेडान में किए हैं वो यहां साफ-साफ देख जा सकते हैं.

Credit: BMW-India

टचस्क्रीन डिस्प्ले का पूरा पैनल

नई BMW एम340आई फेसलिफ्ट के केबिन में डैशबोर्ड पर लगा एक बड़े साइज का टचस्क्रीन सिस्टम तमाम जानकारी देता है. यही कार का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है और यही ड्राइवर के लिए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है.

Credit: BMW-India

स्टाइलिश है नई कार का रियर

फेसलिफ्टेड मॉडल के पिछले हिस्से को भी काफी स्टाइलिश बनाया गया है. कंपनी ने एलईडी टेललाइट्स से लेकर ब्रेक लाइट्स और इसके अलावा एग्ज्हॉस्ट के लिए मिले दो आउटलेट्स को भी बहुत खूबसूरती से सजाया है.

Credit: BMW-India

हर एंगल से जानदार है लुक

नई BMW एम340आई फेसलिफ्ट को आप किसी भी एंगल से देख लें, इस कार में आपको कोई खामी नजर नहीं आने वाली. ना सिर्फ दिखने में, बल्कि चलने में भी ये जोरदार कार है जो दमदार इंजन के साथ आई है.

Credit: BMW-India

कार में बैठकर होगी लग्जरी का अंदाजा

वैसे तो इस कार को खरीद पाना आम जनता के बस की बात नहीं है, लेकिन अगर आप इस कार की कीमत के हिसाब से खूबियों के बारे में जानना चाहते हैं तो कम से कम एक बार इसके केबिन में बैठकर आपको देखाना होगा.

Credit: BMW-India

Thanks For Reading!

Next: Royal Enfield जैसी दिखने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, 300 KM तक रेंज