Jun 8, 2024
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी फिल्म एनिमल में नजर आईं थीं जिसके बाद उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है।
Credit: Times-Now-Digital
तृप्ति डिमरी जल्द ही धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आ सकती हैं।
Credit: Times-Now-Digital
हाल ही में तृप्ति ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में 14 करोड़ रुपए का बंगला खरीदा है।
Credit: Times-Now-Digital
तृप्ति डिमरी के पास रेनॉल्ट की मस्कुलर SUV डस्टर मौजूद है और उन्हें कई बार एयरपोर्ट पर इस SUV में देखा जा चुका है।
Credit: Times-Now-Digital
रेनॉल्ट डस्टर में 1330cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो 153 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
तृप्ति डिमरी ने कुछ समय पहले ही एक रेंज रोवर स्पोर्ट्स कार खरीदी थी और भारत में इस कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन तृप्ति के पास मौजूद रेंज रोवर स्पोर्ट्स साल 2018 का मॉडल है। इससे पता चलता है कि यह एक सेकेंड हैंड कार है।
Credit: Times-Now-Digital
रेंज रोवर स्पोर्ट्स में 5 लीटर का V8 इंजन है जो 626 हॉर्सपावर तक की ताकत जनरेट कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More