Jun 8, 2024

​दो दमदार SUVs की मालकिन है ये एक्ट्रेस, अब खरीदा 14 करोड़ का बंगला

Pawan Mishra

तृप्ति डिमरी

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी फिल्म एनिमल में नजर आईं थीं जिसके बाद उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है।

Credit: Times-Now-Digital

तृप्ति की अगली फिल्म

तृप्ति डिमरी जल्द ही धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आ सकती हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​खरीदा 14 करोड़ का घर

हाल ही में तृप्ति ने मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में 14 करोड़ रुपए का बंगला खरीदा है।

Credit: Times-Now-Digital

रेनॉल्ट डस्टर

तृप्ति डिमरी के पास रेनॉल्ट की मस्कुलर SUV डस्टर मौजूद है और उन्हें कई बार एयरपोर्ट पर इस SUV में देखा जा चुका है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार SUV

रेनॉल्ट डस्टर में 1330cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो 153 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

तृप्ति की दूसरी कार

तृप्ति डिमरी ने कुछ समय पहले ही एक रेंज रोवर स्पोर्ट्स कार खरीदी थी और भारत में इस कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

सेकेंड हैंड

लेकिन तृप्ति के पास मौजूद रेंज रोवर स्पोर्ट्स साल 2018 का मॉडल है। इससे पता चलता है कि यह एक सेकेंड हैंड कार है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार रेंज रोवर

रेंज रोवर स्पोर्ट्स में 5 लीटर का V8 इंजन है जो 626 हॉर्सपावर तक की ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: गर्मियों में टैंक फुल करवाने से लग सकती है आग, कितनी सच है ये बात