Jun 7, 2024
भारत में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और कुछ शहरों में तापमान हाफ सेंचुरी का आंकड़ा पहुंच चुका है।
Credit: iStock
हर साल गर्मियों में ऐसी वीडियो या जानकारी सामने आती है जिनमें कहा जाता है कि कार का टैंक फुल नहीं करवाना चाहिए।
Credit: iStock
टैंक फुल करवाने पर कार की टंकी में बनने वाली गैसें बाहर नहीं निकल पाती हैं और कार में ही रह जाती हैं।
Credit: iStock
कार का मैटल गर्म होने से टंकी में मौजूद ये गैस आग पकड़ सकती है और कार आग के हवाले हो सकती है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार की टंकी फुल करवाने पर सच में आग लगने का खतरा होता भी है या नहीं।
Credit: iStock
हालांकि यह सच है कि गर्मी की वजह से कार की टंकी में मौजूद पेट्रोल में कुछ गैस रिलीज होती हैं।
Credit: iStock
कार की टंकी और उसके ढक्कन में ही ऐसी लेयरिंग और रबर की कोटिंग मौजूद होती है जो पेट्रोल के तापमान को और बढ़ने नहीं देती।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More