Jun 7, 2024

​गर्मियों में टैंक फुल करवाने से लग सकती है आग, कितनी सच है ये बात

Pawan Mishra

भीषण गर्मी

भारत में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और कुछ शहरों में तापमान हाफ सेंचुरी का आंकड़ा पहुंच चुका है।

Credit: iStock

​हर बार गर्मियों में

हर साल गर्मियों में ऐसी वीडियो या जानकारी सामने आती है जिनमें कहा जाता है कि कार का टैंक फुल नहीं करवाना चाहिए।

Credit: iStock

टैंक फुल करवाया तो

टैंक फुल करवाने पर कार की टंकी में बनने वाली गैसें बाहर नहीं निकल पाती हैं और कार में ही रह जाती हैं।

Credit: iStock

मेटल होता है गर्म

कार का मैटल गर्म होने से टंकी में मौजूद ये गैस आग पकड़ सकती है और कार आग के हवाले हो सकती है।

Credit: iStock

क्या आपको पता है?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार की टंकी फुल करवाने पर सच में आग लगने का खतरा होता भी है या नहीं।

Credit: iStock

सच है

हालांकि यह सच है कि गर्मी की वजह से कार की टंकी में मौजूद पेट्रोल में कुछ गैस रिलीज होती हैं।

Credit: iStock

मिथ्या है यह जानकारी

कार की टंकी और उसके ढक्कन में ही ऐसी लेयरिंग और रबर की कोटिंग मौजूद होती है जो पेट्रोल के तापमान को और बढ़ने नहीं देती।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पवन कल्याण के गैराज में SUVs की भरमार, मन से लेकर गैराज तक नेता