Dec 30, 2023

टोयोटा आधी कीमत पर ला सकती है नेतानगरी की फेवरेट फॉर्च्यूनर SUV

Anshuman Sakalley

टोयोटा फॉर्च्यूनर

भारत में पॉपुलर एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत प्रीमियम सेगमेंट की है, लेकिन अब कंपनी इसकी खरीद आसान बनाने वाली है।

Credit: Twitter

Xiaomi First Electric Car

सस्ती होगी फॉर्च्यूनर

कंपनी फॉर्च्यूनर एसयूवी को कम दाम में पेश करने की योजना बना रही है, इससे आम जनता आसानी से कार खरीद सके।

Credit: Twitter

2024 Hyundai Creta SUV

आईएमवी 0 प्लेटफॉर्म

टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने हाल में आईएमवी 0 पलेटफॉर्म पर मिनी ट्रक पेश किया, इसे रैंगा पिकअप नाम दिया गया है।

Credit: Twitter

शानदार डिजाइन

मिनी ट्रक का डिजाइन काफी आकर्षक है, कंपनी के मुताबिक इसे फॉर्च्यूनर के बेबी वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है।

Credit: Twitter

फॉर्च्यूनर बन सकती है

टोयोटा ने कहा कि इस गाड़ी की बॉडी को आने वाले समय में पूरी तरह से बदलकर लग्जरी एसयूवी या वैन बन सकती है।

Credit: Twitter

फॉर्च्यूनर की सफलता

साल 2009 में लॉन्च हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर तब से सड़कों पर राज कर रही है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 51.44 लाख रुपये है।

Credit: Twitter

कम बजट में

भविष्य में अगर कंपनी फॉर्च्यूनर को कम बजट में पेश करती है, तो इसे खरीदना ज्यादातर ग्राहकों के दायरे में आ जाएगा।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: पग का रंग डिसाइड करता है आज कौन सी रोल्स रॉयस से चलेगा ये सरदार