Dec 15, 2023

इनोवा अर्टिगा की मम्मी थी क्वालिस, कार जिसका कमबैक तो बनता है

Anshuman Sakalley

टोयोटा क्वालिस

क्वालिस एमपीवी का एक समय सड़कों पर राज था, टाटा सूमो के बाद यही गाड़ी लोगों के बेहद पसंद आई थी।

Credit: Twitter

Kinetic Zulu Electric Scooter

अब आई क्वालिस

टायोट क्वालिस को साल 2000 में लॉन्च किया गया था, इसी साल एमपीवी की करीब 21,000 यूनिट्स बिक गई थीं।

Credit: Twitter

2024 Kia Sonet SUV

गजब था स्पेस

महिंद्रा बोलेरो और टाटा सूमो के मुकाबले टोयोटा क्वालिस में खूब सारा स्पेस मिलता था और यात्री आराम से बैठते थे।

Credit: Twitter

शानदार लुक

उस समय के हिसाब से क्वालिस का लुक शानदार था और तकनीक के साथ फीचर्स में भी ये मुकाबले से बहुत आगे थी।

Credit: Twitter

इंजन

कंपनी ने इसमें 2.4 लीटर डीजन इंजन दिया था, ये 72.4 बीएचपी पावर और 151 एनएम पीक टॉर्क बनाता था।

Credit: Twitter

कीमत

जोरदार सस्पेंशन वाली इस एमपीवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.58 लाख रुपये थी जो आकर्षक प्राइस टैग था।

Credit: Twitter

बंद कब हुई थी

मार्केट में टोयोटा इनोवा की सफलता को देखते हुए टोयोटा ने 2006 में इस धाकड़ एमपीवी का प्रोडक्शन बंद कर दिया।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: 10 कारें जिन्हें खरीदने के बाद कभी नहीं होगा अफसोस, बूढ़ी भी नहीं होतीं