Jun 27, 2024
लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले कार और ट्रैफिक की कंडीशन की जांच अच्छी तरह से कर लें।
Credit: iStock
कार के हेडलैंप का इस्तेमाल जरूर करें इससे आपको बारिश में भी अच्छी विजिबिलिटी मिलती है।
Credit: iStock
कार के वाइपर का इस्तेमाल करें और अगर वाइपर काम न कर रहा हो तो कार न चलाएं।
Credit: iStock
बारिश में कार के टायर ब्रेक मारने पर स्लिप हो सकते हैं इसलिए अपने आगे चल रही कार से उचित दूरी बनाएं रखें।
Credit: iStock
गीली सड़क पर कार तेज एक्सलरेशन की वजह से अपना कंट्रोल खो सकती है इसीलिए कार को बहुत तेज न चलाएं।
Credit: iStock
कार को अचानक और बहुत तेज न मोड़ें और कार के स्टीयरिंग का आराम से धीरे-धीरे इस्तेमाल करें।
Credit: iStock
कार में अगर क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन हो तो इसका इस्तेमाल बारिश के दौरान कभी भी न करें।
Credit: iStock
जब कार पानी वाली सतह पर फिसलने लगे और कंट्रोल खो दे तो इसे हाइड्रोप्लेनिंग कहा जाता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More