Jun 27, 2024
फिलहाल भारत की सबसे महंगी कार नीता अंबानी की ऑडी A9 कैमिलियन है जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
इससे पहले भारत की सबसे महंगी कार VS रेड्डी की बेंटले मुल्सान EWB हुआ करती थी जिसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
VS रेड्डी ब्रिटिश बायोलॉजिकल के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और हाल ही में उन्होंने मर्सिडीज की नई कार खरीदी है।
Credit: Times-Now-Digital
VS रेड्डी ने मर्सिडीज मायबाक S680 की कीमत भारत में 3.44 करोड़ रुपये है और यह एक लग्जरी सेडान कार है।
Credit: Times-Now-Digital
कार में 6 लीटर का V12 टर्बोचार्ज्ड इंजन है और यह कार 610PS की ताकत और 900nm का टॉर्क जनरेट करती है।
Credit: Times-Now-Digital
VS रेड्डी की नई मर्सिडीज मायबाक में रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज भी मिलता है और यह कार काफी फीचर्स से लोडेड है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज मायबाक S680 में मसाज फंक्शन भी मिलता है और साथ ही कूल्ड और हीटेड सीट्स का फीचर भी कार में मौजूद है।
Credit: Times-Now-Digital
यह कार 5.5 मीटर लंबी है और देश में बिकने वाली सबसे लंबी कारों में से एक है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More