Jun 13, 2024
भारत में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में कार का कैबिन 70-80 डिग्री तक गर्म हो जा रहा है।
Credit: iStock
अगर आपकी कार का AC सही से कूलिंग नहीं कर रहा है तो आप इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: iStock
कार को धूप में खड़ा करने से बचें और इसे छांव में खड़ा करें ताकि कैबिन का तापमान कम रहे।
Credit: iStock
AC ऑन करने से पहले कार में मौजूद गर्म हवा को बाहर करें। इसके लिए सभी खिड़कियां खोल लें और ब्लोवर को तेज स्पीड में चलाएं।
Credit: iStock
कार में AC ऑन करने के बाद रिसर्कुलेशन मोड ऑन कर लें जिससे कार में बाहर की गर्म हवा न आये।
Credit: iStock
कार में सनशेड का इस्तेमाल करें जिससे धूप कार में प्रवेश न करे और कार का कैबिन थोड़ा ठंडा रह सके।
Credit: iStock
कार का कैबिन फिल्टर बदलवाने से भी कार के AC की कूलिंग बेहतर होती है।
Credit: iStock
अपने कार के AC की गैस चेक कर लें। गैस कम होने पर भी AC की कूलिंग कम हो जाती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More