Jun 13, 2024

​कार के AC की कूलिंग हो गई कम, इस तरह पाएं गर्मी से राहत

Pawan Mishra

भीषण गर्मी

भारत में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में कार का कैबिन 70-80 डिग्री तक गर्म हो जा रहा है।

Credit: iStock

AC की कम कूलिंग

अगर आपकी कार का AC सही से कूलिंग नहीं कर रहा है तो आप इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

छांव में खड़ी करें कार

कार को धूप में खड़ा करने से बचें और इसे छांव में खड़ा करें ताकि कैबिन का तापमान कम रहे।

Credit: iStock

पहले गर्म हवा करें बाहर

AC ऑन करने से पहले कार में मौजूद गर्म हवा को बाहर करें। इसके लिए सभी खिड़कियां खोल लें और ब्लोवर को तेज स्पीड में चलाएं।

Credit: iStock

AC और वेंटिलेशन

कार में AC ऑन करने के बाद रिसर्कुलेशन मोड ऑन कर लें जिससे कार में बाहर की गर्म हवा न आये।

Credit: iStock

सनशेड का इस्तेमाल

कार में सनशेड का इस्तेमाल करें जिससे धूप कार में प्रवेश न करे और कार का कैबिन थोड़ा ठंडा रह सके।

Credit: iStock

कैबिन फिल्टर

कार का कैबिन फिल्टर बदलवाने से भी कार के AC की कूलिंग बेहतर होती है।

Credit: iStock

AC की गैस

अपने कार के AC की गैस चेक कर लें। गैस कम होने पर भी AC की कूलिंग कम हो जाती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कार में भूलकर भी न छोड़ें ये चीजें, लग सकती है आग