Jun 13, 2024
भारत में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में कार की सुरक्षा बहुत ही जरूरी हो जाती है।
Credit: iStock
धूप में खड़ी कार के कैबिन का तापमान लगभग 70-80 डिग्री पहुंच जाता है और ऐसे कार के भीतर पड़ा सामान आग पकड़ सकता है।
Credit: iStock
ऐसे में आपको गलती से भी कार में यह चीजें नहीं रखनी चाहिए वरना कार में आग लग सकती है।
Credit: iStock
सैनिटाइजर में एल्कोहल होता है जो गर्म होने पर आग पकड़ सकता है, इसलिए कार में सैनिटाइजर नहीं रखना चाहिए।
Credit: iStock
परफ्यूम में भी एल्कोहल होता है और गर्म होने पर परफ्यूम की बोतल या शीशी में ब्लास्ट होकर आग लग सकती है।
Credit: iStock
पानी की बोतल एक लेंस की तरह काम करती है और कार के लैदर के पार्ट्स या फिर सीट कवर को गर्म करके आग लगा सकती है।
Credit: iStock
कार में बैटरी नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इसका तापमान बढ़ने पर यह ब्लास्ट हो सकती है।
Credit: iStock
पेट्रोल की बोतल या फिर कंटेनर को कार में नहीं रखना चाहिए क्योंकि गर्म होने पर यह फौरन आग पकड़ लेता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More