Jun 13, 2024

​कार में भूलकर भी न छोड़ें ये चीजें, लग सकती है आग

Pawan Mishra

​भीषण गर्मी

भारत में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में कार की सुरक्षा बहुत ही जरूरी हो जाती है।

Credit: iStock

कार का तापमान

धूप में खड़ी कार के कैबिन का तापमान लगभग 70-80 डिग्री पहुंच जाता है और ऐसे कार के भीतर पड़ा सामान आग पकड़ सकता है।

Credit: iStock

भूलकर भी नहीं

ऐसे में आपको गलती से भी कार में यह चीजें नहीं रखनी चाहिए वरना कार में आग लग सकती है।

Credit: iStock

​सैनिटाइजर

सैनिटाइजर में एल्कोहल होता है जो गर्म होने पर आग पकड़ सकता है, इसलिए कार में सैनिटाइजर नहीं रखना चाहिए।

Credit: iStock

परफ्यूम

परफ्यूम में भी एल्कोहल होता है और गर्म होने पर परफ्यूम की बोतल या शीशी में ब्लास्ट होकर आग लग सकती है।

Credit: iStock

पानी की बोतल

पानी की बोतल एक लेंस की तरह काम करती है और कार के लैदर के पार्ट्स या फिर सीट कवर को गर्म करके आग लगा सकती है।

Credit: iStock

बैटरी

कार में बैटरी नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इसका तापमान बढ़ने पर यह ब्लास्ट हो सकती है।

Credit: iStock

पेट्रोल की बोतल

पेट्रोल की बोतल या फिर कंटेनर को कार में नहीं रखना चाहिए क्योंकि गर्म होने पर यह फौरन आग पकड़ लेता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: क्रेन बनाने वाले ने बना दी ‘दुनिया की बेस्ट कार’, आज हर अरबपति है दीवाना