May 17, 2024

ये है डीजल वाली ‘बुलेट’, एक लीटर में 80 किलोमीटर तक टेंशन फ्री

Pawan Mishra

रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड की बाइकों को देश के साथ-साथ दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है।

Credit: X

डीजल वाली बाइक

रॉयल एनफील्ड ने साल 1993 में अपनी डीजल वाली खास बाइक लॉन्च की थी। इसका नाम ‘टॉरस’ था।

Credit: X

दमदार डीजल इंजन

1993 में इस बाइक में 325 cc का इंजन मिलता था जो 6.5 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट कर सकता था।

Credit: X

अच्छी माइलेज

इस बाइक की टॉप स्पीड सिर्फ 65 किलोमीटर प्रतिघंटा थी लेकिन कमजोर रफ्तार वाली इस बाइक का माइलेज काफी शानदार था।

Credit: X

1 लीटर में कितने किलोमीटर

डीजल इंजन वाली रॉयल एनफील्ड की यह बाइक 1 लीटर में 70-80 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती थी।

Credit: X

​काफी सफलता

इस बाइक को उस दौर में काफी सफलता भी मिली और सड़कों पर बड़ी संख्या में इसे देखा भी जा सकता था।

Credit: X

करना पड़ा बंद

लेकिन कुछ समय के बाद साल 2000 में रॉयल एनफील्ड को इस बाइक को बंद करना पड़ा।

Credit: X

धुंआ-धुंआ

यह बाइक किफायती तो थी लेकिन इसे चलाने पर काले धुंए का गुबार निकला करता था, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक था।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: फरारी पीती है खास तरह का पेट्रोल, भारत में इतनी है कीमत