May 17, 2024
खूबसूरत और तेज-तर्रार सुपरकारें सभी को पसंद होती हैं, लेकिन क्या आप इन खास कारों के खास फ्यूल के बारे में जानते हैं?
Credit: iStock
तेज-तर्रार विशेष सुपरकारों में खास तरह का फ्यूल इस्तेमाल होता है जिसे प्रीमियम फ्यूल या हाई-ऑक्टेन फ्यूल भी कहते हैं।
Credit: iStock
भारत के अधिकतर शहरों में यह फ्यूल बड़ी मुश्किल से मिलता है और कुछ गिनती के पेट्रोल-पंप ही इसे बेचते हैं।
Credit: iStock
सुपरकार का इंजन एक हाई-परफॉरमेंस इंजन होता है जिसे तेजी से जलने वाला फ्यूल चाहिए होता है।
Credit: iStock
हाई-ऑक्टेन फ्यूल तेजी से जलता है और कार को शानदार परफॉरमेंस मिलती है जिस वजह से इसे सुपरकारों में इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: iStock
अगर सुपरकार में नॉर्मल पेट्रोल डलवाएं तो कार के इंजन को नुकसान पहुंचता है और इसकी मरम्मत में भारी-भरकम खर्चा आता है।
Credit: iStock
फरारी से लेकर लैंबॉर्गिनी तक सभी कंपनियों की सुपरकारों में यह खास हाई-ऑक्टेन फ्यूल ही इस्तेमाल होता है।
Credit: iStock
भारत में यह खास पेट्रोल गिने-चुने पेट्रोल पंपों पर ही मिलता है और इसकी कीमत 160 रुपये प्रति लीटर है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More