Jun 24, 2024
भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी SUVs को काफी पसंद किया जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
आज हम आपको पकिस्तान की फेवरेट SUV के बारे में बता रहे हैं जिसका नाम हवल H6 है।
Credit: Times-Now-Digital
हवल H6 काफी शानदार फीचर्स से लोडेड 5 सीटर SUV कार है और पाकिस्तान में इसकी कीमत 1.18 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
कार में 1.5 और 2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है और इसे 7 स्पीड DCT गेयरबॉक्स से जोड़ा गया है।
Credit: Times-Now-Digital
यह फ्रंट व्हील ड्राइव कार है और 1.5 लीटर इंजन के साथ 151 और 2 लीटर इंजन के साथ 208 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कार को ऑस्ट्रेलियाई NCAP (ANCAP) से सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग भी मिली हुई है।
Credit: Times-Now-Digital
हवल H6 में सेल्फ पार्किंग और ऑटोनॉमस रिवर्स जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं जो इसे और भी खास बनाते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
कार में पनारोमिक सनरूफ, LED हेडलाइट और टेललैंप, DRL, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं।
Credit: Times Now Digital
Thanks For Reading!
Find out More