Jun 24, 2024

​पापा आमिर के पास करोड़ों की कारें, बेटे जुनैद को ऑटो-बस पसंद

Pawan Mishra

जुनैद खान​

जुनैद खान आमिर खान के बेटे हैं और हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘महाराज’ से अपना डेब्यू किया है।

Credit: Times-Now-Digital

​करोड़ों का कार कलेक्शन

एक्टर आमिर खान के पास करोड़ों का कार कलेक्शन है लेकिन बेटे जुनैद को पब्लिक ट्रांसपोर्ट ही पसंद है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस​

आमिर खान के पास रोल्स रॉयस की घोस्ट कार मौजूधई जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज बेंज S गार्ड​

आमिर के पास मर्सिडीज बेंज की S गार्ड बुलेटप्रूफ कार भी है जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​बेंटले फ्लाइंग स्पर

बेंटले की फ्लाइंग स्पर भी आमिर खान के कलेक्शन का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​रेंज रोवर वोग

रेंज रोवर वोग भी आमिर खान के गैराज में शामिल है और इस दमदार SUV की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​टोयोटा वेलफायर

टोयोटा की वेलफायर लग्जरी MPV भी आमिर खान के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW 6 सीरीज​

BMW की लग्जरी सेडान 6 सीरीज भी आमिर खान के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ये है भारत की सबसे महंगी ‘डुग-डुग’ बुलेट, इतने पैसे में खरीद लेंगे कार