Jul 24, 2024
अंबानी फैमिली की लग्जरी कारों के बारे में आपने खूब पढ़ा और देखा होगा। लेकिन हम आज उनके डॉगी के नाम पर खरीदी मर्सिडीज एसयूवी के बारे में बता रहे हैं।
Credit: Times-Now-Digital
टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें तो अनंत अंबानी के डॉगी का नाम हैप्पी है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.55 करोड़ से लेकर 3 करोड़ रुपये तक है।
Credit: Times-Now-Digital
इस लग्जरी एसयूवी का नाम मर्सिडीज जी400डी है जो दुनिया भर में बहुत पसंद की जाती है। ये कार सिर्फ हेप्पी को लाने ले जाने में इस्तेमाल होती है।
Credit: Times-Now-Digital
इस दमदार एसयूवी के साथ 3.0-लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलता है। ये इंजन 330 पीएस ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज-बेंज की जी-क्लास एसयूवी दिखने में बहुत खूबसूरत एसयूवी है। इसके केबिन बहुत आरामदायक है और लंबी दूरी का पता नहीं लगता।
Credit: Times-Now-Digital
कंपनी ने ना सिर्फ इस एसयूवी के केबिन को बहुत आरामदायक बनाया है, बल्कि ये हाइटेक फीचर्स से भी लदा हुआ है। इसकी कीमत यहीं पता लगती है।
Credit: Times-Now-Digital
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More