Jul 24, 2024

अंबानी फैमिली के डॉगी के पास भी मर्सिडीज, 3 करोड़ की इस कार का मालिक

Anshuman Sakalley

डॉगी की खुदकी कार

अंबानी फैमिली की लग्जरी कारों के बारे में आपने खूब पढ़ा और देखा होगा। लेकिन हम आज उनके डॉगी के नाम पर खरीदी मर्सिडीज एसयूवी के बारे में बता रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

New Royal Enfield Bullet 650

3 करोड़ की एसयूवी

टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें तो अनंत अंबानी के डॉगी का नाम हैप्पी है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.55 करोड़ से लेकर 3 करोड़ रुपये तक है।

Credit: Times-Now-Digital

Rajkumar Rao New Bike

मर्सिडीज जी400डी

इस लग्जरी एसयूवी का नाम मर्सिडीज जी400डी है जो दुनिया भर में बहुत पसंद की जाती है। ये कार सिर्फ हेप्पी को लाने ले जाने में इस्तेमाल होती है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार इंजन से लैस

इस दमदार एसयूवी के साथ 3.0-लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलता है। ये इंजन 330 पीएस ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

दिखने में खूबसूरत

मर्सिडीज-बेंज की जी-क्लास एसयूवी दिखने में बहुत खूबसूरत एसयूवी है। इसके केबिन बहुत आरामदायक है और लंबी दूरी का पता नहीं लगता।

Credit: Times-Now-Digital

हाइटेक फीचर्स से लोडेड

कंपनी ने ना सिर्फ इस एसयूवी के केबिन को बहुत आरामदायक बनाया है, बल्कि ये हाइटेक फीचर्स से भी लदा हुआ है। इसकी कीमत यहीं पता लगती है।

Credit: Times-Now-Digital

तेज रफ्तार एसयूवी

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: दिल्ली-मुंबई से लेकर इन शहरों में बुलेट की वेटिंग, जानें कितने दिन बाद मिलेगी चाबी