Jul 14, 2024

ये है मुकेश अंबानी की सबसे महंगी कार, सिर्फ पेंट पर खर्चे हैं करोड़ों रुपये

Pawan Mishra

​मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं और हाल ही में उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से शादी हुई है।

Credit: Times-Now-Digital

150 से ज्यादा लग्जरी कारें​

मुकेश अंबानी के गैराज में 150 से ज्यादा लग्जरी कारें मौजूद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी सबसे महंगी कार कौन सी है?

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस कलिनन​

वैसे तो मुकेश अंबानी के पास 3 रोल्स रॉयस कलिनन कारें हैं लेकिन उनकी सबसे कीमती तीसरी रोल्स रॉयस कलिनन कार है।

Credit: Times-Now-Digital

​सबसे सस्ती रोल्स रॉयस

भारत में बिकने वाली ये रोल्स रॉयस की सबसे सस्ती कार है और इसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

कस्टमाइजेशन के पैसे​

रोल्स रॉयस की कारों को आप जैसा चाहें कस्तामाइज करवा सकते हैं और कस्टमाइजेशन के साथ कार की कीमत भी बढ़ती है।

Credit: Times-Now-Digital

1 करोड़ का पेंट​

PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कार पर जो पेंट है सिर्फ उसके लिए ही अंबानी ने 1 करोड़ रुपये खर्च किये हैं।

Credit: Times-Now-Digital

VIP नंबर भी​

इतना ही नहीं, इस कार का नंबर 0001 है और इस नंबर प्लेट के लिए अंबानी ने 20 लाख रुपये खर्च किये हैं।

Credit: Times-Now-Digital

सबसे महंगी कार​

इस तरह यह कार मुकेश अंबानी को कुल 13.14 करोड़ रुपये की पड़ी है और यह उनकी सबसे महंगी कार है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: टेस्ला से बेंटले तक, रितेश देशमुख के पास हैं ये दमदार कारें