Jul 14, 2024

टेस्ला से बेंटले तक, रितेश देशमुख के पास हैं ये दमदार कारें

Times Now Digital

​​रितेश देशमुख​

रितेश देशमुख जाने-माने एक्टर, डायरेक्टर और प्रॉड्यूसर हैं और उनकी नेटवर्थ 133 करोड़ रुपये है।

Credit: Times Now Digital

​लग्जरी से फुल है गैराज​

रितेश के पास एक से बढ़कर एक शानदार लग्जरी कारें हैं और उनका गैराज लग्जरी कारों से फुल है।

Credit: Times Now Digital

​​टेस्ला मॉडल X​

रितेश देशमुख के पास टेस्ला की मॉडल X कार है जिसकी कीमत लगभग 55 लाख रुपये है।

Credit: Times Now Digital

​​मर्सिडीज S क्लास​

मर्सिडीज की लग्जरी सदन S क्लास भी रितेश के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times Now Digital

You may also like

रजनीकांत का एक्शन भूल जायेंगे, जब देखेंग...
ये हैं सचिन तेंदुलकर की सबसे महंगी कारें...

​BMW 7 सीरीज​​

BMW की लग्जरी सेडान 7 सीरीज भी रितेश के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 1.37 करोड़ रुपये है।

Credit: Times Now Digital

​BMW iX​

BMW की यह इलेक्ट्रिक कार भी रितेश के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times Now Digital

​रेंज रोवर​

दमदार SUV रेंज रोवर भी रितेश के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times Now Digital

​बेंटले फ्लाइंग स्पर​​

बेंटले फ्लाइंग स्पर भी रितेश के गैराज में मौजूद है और इसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रजनीकांत का एक्शन भूल जायेंगे, जब देखेंगे उनकी धाकड़ कारें

ऐसी और स्टोरीज देखें