Jun 15, 2024

ये है 1000cc वाली बुलेट, एक नजर देखकर हो जायेंगे फिदा

Pawan Mishra

कभी सुना है?

आपने 350cc और 500cc बुलेट बाइक के बारे में तो सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी 1000cc की बुलेट के बारे में सुना है।

Credit: Instagram-CarberryMotorcycles

सोशल मीडिया पर वायरल​

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 1000cc की बुलेट नजर आ रही है।

Credit: Instagram-CarberryMotorcycles

कस्टम बाइक

यह एक कस्टम बाइक है जिसे कारबैरी बाईक्स ने बनाया है और यह रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 पर आधारित है।

Credit: Instagram-CarberryMotorcycles

दिखने में बिलकुल बुलेट जैसी

यह बाइक देखने पर बिलकुल बुलेट 350 की तरह ही लगती है बस इसका इंजन बड़ा है और इसमें 2 साइलेंसर हैं।

Credit: Instagram-CarberryMotorcycles

काफी दमदार

यह बाइक काफी दमदार है और इसका 1000cc का इंजन 52.2 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Instagram-CarberryMotorcycles

रॉयल एन्फिल्ड से भी ज्यादा

यह बाइक 650cc की रॉयल एनफील्ड बाइक्स से भी ज्यादा ताकतवर है।

Credit: Instagram-CarberryMotorcycles

​कितनी है कीमत

इस बाइक को तैयार करने वाली कारबैरी ने इस बाइक की कीमत 4 लाख रुपये रखी है।

Credit: Instagram-CarberryMotorcycles

​500cc के दो इंजन

500cc के दो इंजनइस बाइक में कारबैरी ने 500cc के दो इंजनों का इस्तेमाल किया है और ये V ट्विन इंजन हैं।

Credit: Instagram-CarberryMotorcycles

Thanks For Reading!

Next: विजय सेतुपति को इन SUVs से है प्यार, काफी पावरफुल है गैराज