Jun 15, 2024
आपने 350cc और 500cc बुलेट बाइक के बारे में तो सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी 1000cc की बुलेट के बारे में सुना है।
Credit: Instagram-CarberryMotorcycles
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 1000cc की बुलेट नजर आ रही है।
Credit: Instagram-CarberryMotorcycles
यह एक कस्टम बाइक है जिसे कारबैरी बाईक्स ने बनाया है और यह रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 पर आधारित है।
Credit: Instagram-CarberryMotorcycles
यह बाइक देखने पर बिलकुल बुलेट 350 की तरह ही लगती है बस इसका इंजन बड़ा है और इसमें 2 साइलेंसर हैं।
Credit: Instagram-CarberryMotorcycles
यह बाइक काफी दमदार है और इसका 1000cc का इंजन 52.2 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।
Credit: Instagram-CarberryMotorcycles
यह बाइक 650cc की रॉयल एनफील्ड बाइक्स से भी ज्यादा ताकतवर है।
Credit: Instagram-CarberryMotorcycles
इस बाइक को तैयार करने वाली कारबैरी ने इस बाइक की कीमत 4 लाख रुपये रखी है।
Credit: Instagram-CarberryMotorcycles
500cc के दो इंजनइस बाइक में कारबैरी ने 500cc के दो इंजनों का इस्तेमाल किया है और ये V ट्विन इंजन हैं।
Credit: Instagram-CarberryMotorcycles
Thanks For Reading!
Find out More