Jul 31, 2024

​इस कार ने बनाया गजब रिकॉर्ड, रिवर्स मोड में पहुंची 250 kmph के पार

Pawan Mishra

​कार का रिवर्स

कार में रिवर्स गेयर होता है जो पहले गेयर की तरह ही काम करता है बस इस गेयर में कार उल्टा दौड़ती है।

Credit: Times-Now-Digital

सोचा है?​

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कार रिवर्स गेयर या रिवर्स मोड में अधिकतम कितनी तेज दौड़ सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

​सामान्य कारें

आमतौर पर कारें रिवर्स गेयर में उतनी ही स्पीड पकड़ पाती हैं जितनी वो पहली गेयर में पकड़ती हैं।

Credit: Times-Now-Digital

लेकिन…​

लेकिन हाल ही में एक कार ने कमल कर दिखाया है और रिवर्स मोड में स्पीड का रिकॉर्ड बनाया है।

Credit: Times-Now-Digital

​कौन सी है कार?

हम यहां एक सुपरकार की बात कर रहे हैं जिसका नाम रिमाक नेवेरा है।

Credit: Times-Now-Digital

​इलेक्ट्रिक कार

यह एक इलेक्ट्रिक कार है और फिलहाल दुनिया भर में इस कार की सिर्फ 150 यूनिट्स ही मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​रिवर्स मोड में

इस कार ने रिवर्स मोड में 275 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार हासिल कर गिनेज बुक में अपना नाम दर्ज कर दिया है।

Credit: Times-Now-Digital

कीमत और ताकत

भारत में इस कार की कीमत 17.84 करोड़ रुपये है और यह कार 1914 हॉर्सपावर जनरेट करती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: सिर्फ 1000 किलो वजन, 4 मिनट में बनकर तैयार, ये कार लड़ी थी वर्ल्ड वॉर