Jul 31, 2024

​सिर्फ 1000 किलो वजन, 4 मिनट में बनकर तैयार, ये कार लड़ी थी वर्ल्ड वॉर

Pawan Mishra

​दूसरा वर्ल्ड वॉर

वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान एक कार का जमकर इस्तेमाल किया गया था और यह कार आज भी लोगों को याद है।

Credit: iStock

​सिर्फ 1000 किलो वजन

इस कार का वजन सिर्फ 1000 किलोग्राम होता था और इसे हवाई जहाज एयरड्रॉप करके सेना तक भेजते थे।

Credit: iStock

4 मिनट में बनकर तैयार

इतना ही नहीं यह कार सिर्फ 4 मिनट में ही इस्तेमाल के लिए बनकर तैयार हो जाती थी।

Credit: iStock

​6 लाख से ज्यादा

वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान इस कार की कुल 6 लाख 39 हजार यूनिट्स बनाई गई थीं।

Credit: iStock

​दुनिया की पहली

यह दुनिया की पहली मास प्रोडक्शन कार भी थी और बाद में इस कार को आम लोगों के लिए तैयार किया गया।

Credit: iStock

जबरदस्त ऑफ रोड​

ऑफ रोड में इस कार की क्षमता जबरदस्त हुआ करती थी और यह बेहद आसानी से कहीं भी जा सकती थी।

Credit: iStock

इंजन​

इस कार में 2.2 लीटर का इनलाइन 4 इंजन हुआ करता था जो 54 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता था।

Credit: iStock

कौन सी कार?​

हम यहां जीप विलिज (Jeep Willys) के बारे में बात कर रहे हैं। यह कार फोर्ड और विलीज ग्रुप ने मिलकर बनाई थी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: भारत में बिकने वाली बाइक्स के 5 सबसे धांसू लिमिटेड एडिशन, दिल चुरा लेंगे