Jun 21, 2024

रोल्स रॉयस की कॉपी है ये कार, तानाशाह से राष्ट्रपति तक के है पास​

Pawan Mishra

​रोल्स रॉयस की पहचान

रोल्स रॉयस की कारों को शानदार कम्फर्ट और जबरदस्त लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जाता है?

Credit: Times-Now-Digital

​क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी कार भी है जो रोल्स रॉयस कारों की कॉपी है और काफी पॉपुलर भी है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑरस सेनेट

हम यहां रुसी कार निर्माता कंपनी ऑरस की सेनेट कार के बारे में बात कर रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

दिखने में भी काफी सेम​

सामने से देखने पर भी यह कार काफी हद तक रोल्स रॉयस की कार ही लगती है और यह भी एक लग्जरी सलून कार है।

Credit: Times-Now-Digital

कितनी है कीमत​

कीमत के मामले में भी यह कार रोल्स रॉयस की कारों जैसी ही है और भारत में इसकी कीमत लगभग 8.3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार है इंजन​

इस कार में एक V8 इंजन मौजूद है जो 580 हॉर्सपावर और 880nm का जबरदस्त टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

राष्ट्रपति से तानाशाह तक​

यह कार रूस के राष्ट्रपति पुतिन से तानाशाह किम-जोंग-उन के पास भी है।

Credit: Times-Now-Digital

पुतिन ने दी गिफ्ट​

हाल ही में पुतिन ने यह कार किम-जोंग-उन को गिफ्ट की थी और साथ में ड्राइव पर भी गए थे।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: कहां जाता है कार के AC का पानी, घुमाते रहिए दिमाग, बताना बेहद मुश्किल