Jun 21, 2024
धूप में खड़ी कार के कैबिन का तापमान 70-80 डिग्री तक पहुंच सकता है और इतनी गर्मी मानव शरीर नहीं झेल सकता।
Credit: iStock
ऐसे में कैबिन को कूल करने के लिए कार का AC ही काम आता है।
Credit: iStock
कोई भी AC किसी जगह, कमरे या कैबिन की नमी वाली हवा को खींचकर उसे ठंडा करके वापस फेंकता है।
Credit: iStock
इस पूरे प्रोसेस में हवा में मौजूद नमी पानी बन जाती है और यह पानी आमतौर पर ड्रेन पाइप के रास्ते AC से निकल जाता है।
Credit: iStock
कार के AC में लगा इवेपोरेटर ही हवा की नमी को पानी में बदलता है और यह बहुत जरूरी होता है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कार के AC का पानी आखिर जाता कहां है?
Credit: iStock
कार में इंजन के पीछे की तरफ, ड्राइवर के बगल वाली सीट की साइड एक पाइप होती है जिसे इवेपोरेटर ड्रेन कहते हैं।
Credit: iStock
इवेपोरेटर हवा की नमी को पानी बनाकर इसी इवेपोरेटर ड्रेन के रास्ते बाहर निकाल देता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More