Jun 14, 2024

​इटली की ये कार भारत में करती थी राज, डॉक्टर-इंजीनियर की थी फेवरेट

Pawan Mishra

भारत में करती थी राज

आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो 70 के दशक में भारत में राज किया करती थी।

Credit: Pinterest

डॉक्टर्स और इंजीनियर्स की फेवरेट

यह कार भारत के हाई-क्लास और डॉक्टर्स और इंजीनियर्स की फेवरेट हुआ करती थी।

Credit: Pinterest

प्रीमियर पद्मिनी

हम फिएट की प्रीमियर पद्मिनी कार के बारे में बात कर रहे हैं, जिसने 70 के दशक में लोगों को अपना दीवाना बना दिया था।

Credit: Pinterest

कौन बनाता था यह कार?

फिएट के लाइसेंस के तहत यह कार भारत में प्रीमियर ऑटोमोबाइल लिमिटेड द्वारा बनाई जाती थी जो वालचंद ग्रुप का हिस्सा था।

Credit: Pinterest

पहले था ये नाम

1974 से पहले इस कार को फिएट 1100 डिलाइट के नाम से भी जाना जाता था और बाद में इसे प्रीमियर पद्मिनी नाम मिला।

Credit: Pinterest

काफी पावरफुल

1970 के हिसाब से भी यह कार काफी पावरफुल थी और इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।

Credit: Pinterest

गेयर शिफ्टर

इस कार का गेयर शिफ्टर भी इसकी पहचान था। कार का गेयर शिफ्टर स्टीयरिंग के बगल में बाईं तरफ दिया गया था।

Credit: Pinterest

बेहद खूबसूरत

दिखने में यह कार बेहद खूबसूरत थी और आज भी इस कार का रेट्रो डिजाईन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

Credit: Pinterest

Thanks For Reading!

Next: इन कारों से चलते हैं अलख पांडे, कलेक्शन देख कहेंगे वाह फिजिक्स वाला