Jun 14, 2024
आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो 70 के दशक में भारत में राज किया करती थी।
Credit: Pinterest
यह कार भारत के हाई-क्लास और डॉक्टर्स और इंजीनियर्स की फेवरेट हुआ करती थी।
Credit: Pinterest
हम फिएट की प्रीमियर पद्मिनी कार के बारे में बात कर रहे हैं, जिसने 70 के दशक में लोगों को अपना दीवाना बना दिया था।
Credit: Pinterest
फिएट के लाइसेंस के तहत यह कार भारत में प्रीमियर ऑटोमोबाइल लिमिटेड द्वारा बनाई जाती थी जो वालचंद ग्रुप का हिस्सा था।
Credit: Pinterest
1974 से पहले इस कार को फिएट 1100 डिलाइट के नाम से भी जाना जाता था और बाद में इसे प्रीमियर पद्मिनी नाम मिला।
Credit: Pinterest
1970 के हिसाब से भी यह कार काफी पावरफुल थी और इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।
Credit: Pinterest
इस कार का गेयर शिफ्टर भी इसकी पहचान था। कार का गेयर शिफ्टर स्टीयरिंग के बगल में बाईं तरफ दिया गया था।
Credit: Pinterest
दिखने में यह कार बेहद खूबसूरत थी और आज भी इस कार का रेट्रो डिजाईन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।
Credit: Pinterest
Thanks For Reading!
Find out More