Jun 14, 2024

​इन कारों से चलते हैं अलख पांडे, कलेक्शन देख कहेंगे वाह फिजिक्स वाला

Pawan Mishra

अलख पांडेय

अलख पांडेय एड-टेक स्टार्टअप फिजिक्स वल्लाह के को-फाउंडर हैं और उनकी नेटवर्थ लगभग 2000 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

चर्चा में

अलख पांडेय फिलहाल NEET रिजल्ट्स के खिलाफ कानूनी लड़ाई की अगुवाई कर रहे हैं, जिस वजह से वह चर्चा में हैं।

Credit: Times-Now-Digital

शानदार है गैराज

अलख पांडेय के पास लग्जरी कारें मौजूद हैं और उनकी कार कलेक्शन देख आपके मुंह से भी ‘वल्लाह’ निकलेगा।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज GLS

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मर्सिडीज की दमदार 5 सीटर SUV अलख पांडेय के गैराज का हिस्सा है।

Credit: Times-Now-Digital

1.5 करोड़ की SUV

अलख पांडेय के पास मौजूद मर्सिडीज GLS की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW 5 सीरीज

इसके साथ ही अलख पांडेय के पास BMW की 5 सीरीज लग्जरी सेडान भी मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

पावरफुल लग्जरी सेडान

BMW 5 सीरीज एक लग्जरी लोडेड सेडान है जिसमें 2993cc का इंजन है जो 261 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

फोर्ड इकोस्पोर्ट

फोर्ड की यह कॉम्पैक्ट SUV भी अलख पांडेय के गैराज में मौजूद है और इसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: इन देशों में कार मेंटेन करना भारत से भी महंगा, खाली हो जाती है जेब