Nov 12, 2023

देश की पहली एक्ट्रेस जिसने खरीदी रोल्स रॉयस, मधुबाला नर्गिस रह गईं पीछे

Anshuman Sakalley

बॉलीवुड की पहली रोल्स

पाकीजा और अमर अकबर एंथनी जैसी फिल्में करने वालीं नादिरा ने बॉलीवुड में सबसे पहले रोल्स रॉयस खरीदी थी।

Credit: Twitter

New Royal Enfield Him-E

50-60 के दशक में जलवा

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि 1950 से 1960 के दशक में नादिरा फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा पैसा लेना शुरू किया।

Credit: Twitter

New Generation Swift

पहली रोल्स रॉयस

नादिरा पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं जिन्होंने रोल्स रॉयस लग्जरी कार खरीदी थी जो स्टेटस सिंबल हुआ करती थी।

Credit: Twitter

नादिरा ट्रिविया थीं ज्यूइश

इस एक्ट्रेस का पूरा नाम नादिरा ट्रिविया था जो एक ज्यूइश थी और इनका जन्म बगदाद में हुआ है।

Credit: Twitter

1,200 रुपये पहली सैलरी

नादिरा की पहली सैलरी 1,200 रुपये थी, इनकी देखा-देखी बाद में बाकी एक्ट्रेसेस ने लग्जरी कार खरीदी।

Credit: Twitter

लग्जरी कारों की रानी

रोल्स रॉयस की कारें दुनिया भर में लग्जरी कारों की रानी कही जाती है। इसका केबिन बहुत आरामदायक है।

Credit: Twitter

आज कीमत बहुत ज्यादा

आज की तारीख में रोल्स रॉयस की कीमत बहुत बढ़ गई है। करोड़पति भी इसे खरीदने से पहले सोचते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: इस पाकिस्तानी जुगाड़ को देख सिर पकड़ लेंगे, सोशल मीडिया पर लगी आग