Jun 8, 2024
आमतौर पर बेंटले की कारें काफी महंगी होती हैं और इनकी कीमत करोड़ों रुपये होती है।
Credit: CarTrade
आज हम आपको एक बेंटले कंटीनेंटल फ्लाइंग स्पर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सिर्फ 31 लाख रुपये में मिल रही है।
Credit: CarTrade
नई बेंटले फ्लाइंग स्पर की कीमत भारत में लगभग 6 करोड़ रुपये है।
Credit: CarTrade
ऐसे में यह सवाल तो जहन में जरूर आता है कि 6 करोड़ की कार सिर्फ 31 लाख रुपये में कैसे मिल रही है।
Credit: CarTrade
यह एक सेकेंड हैंड कार है इसकी फोटोज एवं अन्य डिटेल्स ‘कार ट्रेड’ ने अपने प्लेटफॉर्म पर साझा की हैं।
Credit: CarTrade
यह कार 43,000 किलोमीटर चल चुकी है और यह 2008 का मॉडल है। कार महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड है और नंबर भी VIP है।
Credit: CarTrade
इस कार में आपको एक 6 लीटर का W12 इंजन देखने को मिलता है जो 560 हॉर्सपावर और 650nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: CarTrade
कार की बॉडी पर बड़े डेंट या फिर स्क्रैच भी नहीं हैं और इंटीरियर भी काफी लग्जरियस है।
Credit: CarTrade
Thanks For Reading!
Find out More