Jun 8, 2024
कार्तिक के पास एक के बाद एक कई शानदार फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं और वह चर्चा का विषय बने हुए हैं।
Credit: Times-Now-Digital
कार्तिक की नई फिल्म चंदू चैंपियन जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फैन्स को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
Credit: Times-Now-Digital
कार्तिक आर्यन के गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं और उनका गैराज लग्जरी कारों से लोडेड है।
Credit: Times-Now-Digital
कार्तिक आर्यन के पास मैकलेरेन GT स्पोर्ट्सकार भी है जिसकी कीमत 4.72 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
ज्यादातर लोगों को नहीं पता कि T सीरीज के भूषण कुमार ने यह कार कार्तिक को भूल-भुलैया 2 की सफलता के बाद गिफ्ट में दी थी।
Credit: Times-Now-Digital
लल्लनटॉप को दी एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया कि अभी तक वह मैकलेरेन को बहुत ही कम चला पाए हैं।
Credit: Times-Now-Digital
इंटरव्यू में कार्तिक ने यह भी बताया कि उनकी मैकलेरेन के मैट को चूहों ने कुतर दिया था।
Credit: Times-Now-Digital
साथ ही कार्तिक ने यह भी बताया कि इसे सही करवाने के लिए उन्हें लाखों रुपये खर्च करने पड़े।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More