May 23, 2024

इस एक्टर के पास हैं बस दो कारें, 450 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ

Pawan Mishra

​450 करोड़ नेटवर्थ

कमल हासन की नेटवर्थ लगभग 450 करोड़ रुपये है और उनके पास 130 करोड़ रुपये की संपत्ति भी है।

Credit: Times-Now-Digital

गैराज में 2 कारें

लेकिन कमल हासन के पास बस 2 कारें हैं और ये 2 कारें ही कई एक्टर्स के पूरे गैराज पर भारी हैं।

Credit: Times-Now-Digital

BMW 730 LD

कमल हासन के पास एक BMW 730 LD कार मौजूद है और इसकी कीमत भारत में 1.4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​6 सिलेंडर इंजन

BMW 730 LD लग्जरी लोडेड सेडान है और इस कार में आपको 6 सिलेंडर वाल 2993 CC का इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

कितनी ताकत

इस कार में मौजूद इंजन 261 हॉर्सपावर की ताकत और 620 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

लेक्सस LX570

लेक्सस की LX570 भी कमल हासन के गैराज में मौजूद है और यह एक विशालकाय SUV है।

Credit: Times-Now-Digital

भारत में कीमत

भारत में इस कार की कीमत 2.33 करोड़ रुपये है और यह एक काफी लग्जरी लोडेड SUV कार है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार इंजन

इस कार में आपको 5663 CC का 8 सिलेंडर वाला इंजन मिलता है जो 362 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: कारों की चैंपियन हैं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन, टीम भी विनर बनने की राह पर