May 23, 2024

​कारों की चैंपियन हैं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन, टीम भी विनर बनने की राह पर

Pawan Mishra

काव्या मारन

काव्या मारन, बिजनेसमैन कलानिधि की बेटी हैं और वह सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन हैं।

Credit: Times-Now-Digital

सेमीफाइनल में टीम

सनराइजर्स हैदाराबाद हाल ही में RCB को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ले चुकी है।

Credit: Times-Now-Digital

लग्जरी कारों से लैस

काव्या मारन के गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं और उनका कलेक्शन चैंपियन वाली कारों से लैस है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW i7

काव्या मारन के पास BMW की इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान i7 कार मौजूद है जिसकी कीमत 2.13 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी रोमा

इसके साथ ही खूबसूरत फरारी रोमा भी काव्या के गैराज में शामिल है और इस कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

बेंटले बेंटायगा

बेंटले की यह पावरफुल SUV भी काव्या मारन के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सडीज S600 गार्ड

मर्सडीज S600 गार्ड भी काव्या के गैराज का हिस्सा है और इस कार की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस फैंटम

रोल्स रॉयस की दमदार SUV फैंटम भी काव्या के गैराज में शामिल है और इसकी कीमत लगभग 12.2 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: कार में क्यों घुट रहा बच्चों का दम, मौत का कारण बन रही ये गलती