Sep 25, 2024
पॉर्श 911 टर्बो एस का 2021 मॉडल इस ब्रांड की 992 फैमिली के सबसे दमदार मॉडल्स में एक है। इसके साथ 640 एचपी ताकत वाला स्ट्रेट लाइन इंजन मिलता है जो 911 के परफॉर्मेंस में चार चांद लगाता है। सिर्फ 1.87 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।
Credit: Times-Now-Digital
रिमाक की सी टू सुपरकार का इंजन 1,888 एचपी ताकत बनाती है जो इसे तूफानी रफ्तार पर पलक झपकते ही ले आता है। इसका बेहद तेज रफ्तार इंजन 0-100 किमी/घंटा रफ्तार सिर्फ 1.85 सेकंड में ही कार को देने लगता है। ये दिखने में भी शानदार स्पोर्ट्स कार है।
Credit: Times-Now-Digital
2020 मॉडल डॉज चैलेंजर ड्रैग पैक इस लाइन के वाहनों की चौथी जनरेशन है। दिखने में ये जितनी शानदार कार है, उतनी ही दमदार भी है। इसका भार बारीकी से कार के चारों ओर बांटा गया है। सिर्फ 1.80 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।
Credit: Times-Now-Digital
शानदार लुक वाली एएमएस अल्फा ओमेगा जीटी-आर के साथ बेहद दमदार 4.0-लीटर ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है। ये 2000 एचपी ताकत बनाता है जो करीब 1.53 सेकंड में ही इसे 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंचा देता है। ये वाकई बेमिसाल कार है।
Credit: Times-Now-Digital
एनएचआरए ने नई टॉप फ्यूल ड्रैग्स्टर को सबसे कम समय में 0-100 किमी रफ्तार पकड़ने के हिसाब से ही तैयार किया गया है। कार सिर्फ और सिर्फ 0.7 सेकंड में ही ये स्पीड पकड़ लेती है। इस कार को ड्रैग रेस के लिए तैयार किया गया है जो दिखने में अनोखी कार है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More