Sep 25, 2024
रेमंड ग्रुप के मुखिया गौतम सिंघानिया ना सिर्फ कामयाब बिजनेसमैन हैं, बल्कि इन्हें गाड़ियों से कितना शौक है ये जगजाहिर है। ये समय-समय पर अपने आलीशान कार कलेक्शन को अपग्रेड करते रहते हैं। इनके पास हाईएंड कारों का काफिला है और हाल ही में इन्होंने लैंबॉर्गिनी रेवुएल्टो खरीदी है। आगे देखें इनका कार कलेक्शन।
Credit: Times-Now
गौतम सिंघानिया ने हाल में 8.89 करोड़ रुपये कीमत वाली नई लैंबॉर्गिनी रेचुएल्टो खरीदी है। इसके साथ बेहद दमदार 6.5 लीटर वी12 इंजन मिलता है जो हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। सिर्फ 2.5 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।
Credit: Times-Now
फरारी की 458 इटालिया ने भी गौतम सिंघानिया के कार कलेक्श में जगह बनाई है। इसकी कीमत 4.8 करोड़ रुपये है जो दमदार 4.5-लीटर वी8 इंजन से लैस है। ये कार सिर्फ 3.4 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है और दिखने में भी ये बहुत खूबसूरत है।
Credit: Times-Now
शानदार लुक वाली मैक्लेरेन 720एस की एक्सशोरूम कीमत 5.91 करोड़ रुपये है। ये स्पोर्ट्स कार 4-लीटर के वी8 इंजन से लैस है जो 710 बीएचपी और 770 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। महज 2.9 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।
Credit: Times-Now
करीब 10 करोड़ रुपये कीमत वाली फरारी लाफरारी भी गौतम सिंघानिया के कार कलेक्शन में शामिल है। इसके साथ 6.3-लीटर का बेहद दमदार वी12 इंजन मिलता है जो ताकतवर हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। पलक झपकते ही ये तूफानी रफ्तार पकड़ लेती है और ये दिखने में भी शानदार है।
Credit: Times-Now
दुनिया भर की नायाब कारों में शामिल एरियल की एटम 1.1 करोड़ रुपये की मिलती है। इसके साथ 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है जो बहुत तेज रफ्तार कार है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा बताई गई है और इसे फुर्तीला बनाने के लिए कंपनी ने इसका भार सिर्फ 455 किग्रा रखा है।
Credit: Times-Now
Thanks For Reading!
Find out More