Sep 14, 2024

इन स्कूटर्स का इंजन है सबसे भरोसेमंद, खरीदने के बाद नहीं होगा अफसोस

टाइम्स नाउ नवभारत

होंडा एक्टिवा 125

भारतीय ग्राहकों की चहेती होंडा एक्टिवा 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 80,256 रुपये है। इसके साथ कंपनी ने 124 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। ये इंजन 8.1 बीएचपी ताकत और 10.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन काफी भरोसेमंद है और बहुत कम परेशान करता है।

Credit: Times-Now

टीवीएस जूपिटर 125

देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्कूटर्स में टीवीएस जूपिटर 125 भी शामिल है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,299 रुपये है जिसके साथ 124.8 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। ये भरोसेमंद और फुर्तीला इंजन है जो 8.0 बीएचपी ताकत और 10.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now

होंडा डियो 125

स्टाइलिश लुक वाली होंडा डियो 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 83,400 रुपये है। इस स्कूटर के साथ 123.92 सीसी का इंजन मिलता है जो एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक वाला है। ये इंजन 8.16 बीएचपी ताकत और 10.4 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके साथ आइडर स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम मिलता है।

Credit: Times-Now

हीरो माइस्ट्रो ऐज 125

हीरो की माइस्ट्रो ऐज 125 भी भारत में खूब पसंद की जाती है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 70,700 रुपये है। इसके साथ 124.6 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 8.99 बीएचपी ताकत और 10.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये काफी आरामदायक स्कूटर है।

Credit: Times-Now

सुजुक एक्सेस 125

स्टाइलिश और डैशिंग लुक वाली सुजुक एक्सेस 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 90.500 रुपये है। इसके साथ कंपनी ने 124 सीसी 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। ये इंजन 8.7 पीएस ताकत और 10 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। बेहतर परफॉर्मेंस के अलावा ये आरामदायक भी है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: ये हैं भारत में सबसे आरामदायक सीट वाले स्कूटर्स, लंबी यात्रा का पता नहीं लगता