Sep 13, 2024

ये हैं भारत में सबसे आरामदायक सीट वाले स्कूटर्स, लंबी यात्रा का पता नहीं लगता

टाइम्स नाउ नवभारत

होंडा एक्टिवा 6जी

देश के ग्राहकों की चहेती होंडा एक्टिवा 6जी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 76,684 रुपये है। इसके साथ बहुत आरामदायक 692 मिमी लंबी सीट मिलती है। स्कूटर 109.51 सीसी इंजन से लैस है जो 7.73 बीएचपी ताकत और 8.90 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें यात्रा करना काफी आराम का काम है।

Credit: Times-Now

टीवीएस जूपिटर

आराम के मामले में टीवीएस की जूपिटर भी जोरदार स्कूटर है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 73,700 रुपये है। इस स्कूटर के साथ 756 मिमी की काफी आरामदायक सीट मिलती है और पिछले यात्री के लिए इसमें काफी जगह मिलती है। इसे चलाना भी बहुत मजेदार काम है।

Credit: Times-Now

सुजुकी एक्सेस 125

देश में एक्टिवा जितनी ही पॉपुलर सुजुकी एक्सेस 125 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 79,900 रुपये है। इसके साथ बहुत आरामदायक 773 मिमी की सीट मिलती है जो लंबी यात्रा के बावजूद थकने नहीं देती। इसका स्टाइल और डिजाइन भी मुकाबले के हिसाब से जोरदार है।

Credit: Times-Now

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट

मैक्सी स्टाइल का सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट भी लुक और स्टाइल में शानदार स्कूटर है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 94,301 रुपये है और इसके साथ 780 मिमी की आरामदायक सीट मिलती है। परफॉर्मेंस के अलावा ये स्कूटर लंबी यात्रा के लिए भी बेहतरीन विकल्प माना जाता है।

Credit: Times-Now

होंडा डियो

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का बहुत फुर्तीला स्कूटर डियो भारत में काफी पसंद किया जाता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 70,211 रुपये है और इसके साथ 650 मिमी की सीट मिलती है। ये डबल तुरपाई वाली गद्देदार सीट है जो काफी आरामदायक है।

Credit: Times-Now

Thanks For Reading!

Next: राइडर बनने का है सपना तो इन बाइक्स के साथ करें शुरुआत, परफॉर्मेंस में तगड़ी